Ad Image

डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक, स्कूलों में सुधार के निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक, स्कूलों में सुधार के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 अप्रैल 2025 । मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में विद्यालय शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समग्र शिक्षा की उपलब्धियों, निर्माण कार्यों, शिक्षकों के रिक्त पदों और विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल, शौचालय, विद्यालय भवनों, प्रयोगशालाओं और यातायात सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया। बैठक में शिक्षकों से पीएम-श्री स्कूल के भ्रमण के अनुभव साझा करने को कहा गया और स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता उपकरणों और स्वीकृत धनराशि के उपयोग को गति देने के लिए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया गया और पीएम पोषण योजना के तहत गैस संयोजन व किचन की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने पीएम पोषण योजना में तेल के उपयोग को 10% कम करने की प्रधानमंत्री की सलाह को लागू करने पर बल दिया।नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ने के लिए भी निर्देश दिए गए, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों से समन्वय बनाकर इन निर्देशों को समयबद्ध तरीके से लागू करने की अपेक्षा जताई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories