प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों द्वारा चयनित गांवों के विकास को लेकर भ्रमण जारी

टिहरी गढ़वाल 08 अप्रैल 2025 । टिहरी गढ़वाल जिले में प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों द्वारा चयनित गांवों को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की पहल जोर पकड़ रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में गठित ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति इन गांवों का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार कर रही है, जिसे 15 अप्रैल तक जनपद स्तरीय प्रवासी प्रकोष्ठ को सौंपा जाएगा।
गांवों को आदर्श बनाने की पहल
7 अप्रैल को समिति ने प्रवासी उत्तराखण्डी श्री देव रतूड़ी द्वारा चयनित विकासखंड भिलंगना के सुनारगांव व केमरिया सौंण और श्री जयपाल सिंह रावत द्वारा चयनित विकासखंड चंबा के कीर्थवाल गांव का दौरा किया। इस दौरान समिति ने ग्रामीणों से संवाद कर सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास से जुड़े सुझाव प्राप्त किए।
8 अप्रैल को श्री विकास लेखवार द्वारा चयनित ग्राम पुजाल्डी (चंबा) और श्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा चयनित ग्राम हेरवाल (प्रतापनगर) का भ्रमण किया गया। इस दौरान गांवों में मौजूदा संसाधनों, संभावित विकास कार्यों और आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।
वहीं 9 अप्रैल तक समिति विकासखंड भिलंगना के मंज्याडी व मुयालगांव (श्री बी.पी. अंथवाल), मंज्याडी नैलचामी (श्री महादेव सेमवाल) और विकासखंड देवप्रयाग के भदरासू व झनौ (श्री एम.पी. भट्ट) का भ्रमण करेगी।
गांवों के विकास की नई उम्मीद
इस पहल का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों के अनुभवों और संसाधनों का उपयोग कर गांवों का समग्र विकास करना है, जिससे ये गांव सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श ग्राम बन सकें।