हरीश रावत का केंद्र पर हमला: “ED का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है”

हरीश रावत का केंद्र पर हमला: “ED का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है”
Please click to share News

भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा— ‘गंगा किनारे माफिया राज, चारधाम मार्गों की दुर्दशा सरकार की नाकामी’

श्री हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल, 17 अप्रैल | संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर सरकार विपक्ष को डराने और बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

श्री रावत टिहरी में THDC गेस्ट हाउस बी.पुरम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह उत्तरकाशी के मुखवा से आरंभ हुई गंगा सम्मान यात्रा’ के तहत टिहरी पहुंचे थे।

गंगा के नाम पर दिखावा, जमीन पर माफियाओं का कब्जा: रावत

रावत ने कहा कि गंगा को साफ, स्वच्छ और अविरल बनाए रखने के लिए सबको साथ आना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा तटों पर अवैध निर्माण और खनन माफियाओं का कब्जा है। “सरकार इन गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, जो उसकी सीधी असफलता है,” उन्होंने कहा। रावत ने कहा कि हमारी इस यात्रा का पहला मकसद है कि गंगा जी समेत जितने भी नदी घाटी क्षेत्र हैं जो हमारी आर्थिकी के मुख्य श्रोत हैं उनका जो अवैज्ञानिक दोहन हो रहा है और हमारी संपति को लूटा जा रहा है उससे जनता को जागरूक करना है।

दूसरा यह कि राजनीति रूपी गंगा भी स्वच्छ होनी चाहिए जिस प्रकार 2017 और 2022 में भाजपा ने दो महा झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया उसकी असलियत भी हम इस यात्रा के दौरान जनता के सामने लाने का काम कर रहे हैं। मेरा स्पष्ट आरोप है कि श्री त्रिवेंद्र रावत जी और श्री धामी जी की सरकार दोनों झूठ के गर्भ से पैदा हुई हैं। कहा कि भाजपा ने हरीश रावत सरकार पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने और जुम्मे की नमाज पर सरकारी छुट्टी घोषित करने का जो आरोप लगाया अगर भाजपा इसे सिद्ध कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वरना भाजपा को जनता से माफी मांगनी होगी।उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कभी इस प्रकार की न तो घोषणा की और न ही शासनादेश जारी किया।


चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति बेहद खराब

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यात्रा के दौरान देखा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर सार्वजनिक सुविधाएं जैसे कि शौचालय, विश्राम स्थल और सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। “सरकार को चाहिए कि यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं अपडेट की जाएं,” उन्होंने कहा।


“हमारे 3 साल बनाम भाजपा के 8 साल”: विकास पर उठाए सवाल

रावत ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में जितना काम किया, भाजपा सरकार 8 साल में उसका एक तिहाई भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, “जनता महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के प्रति अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रही है, फिर भी वोट के समय भाजपा को चुन लेती है — आखिर हमारा कसूर क्या है?”


लोकतंत्र को बचाने के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी

रावत ने कहा कि लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका बेहद अहम होती है। उन्होंने कहा, “अगर विपक्ष कमजोर होगा तो जनता की आवाज कौन उठाएगा?” उन्होंने 2027 में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनकल्याण और विकास कार्यों को गति देने का वादा किया।


राजीव गांधी खेल अकादमी और टिहरी झील पर उठाए सवाल

कोटी कॉलोनी में स्थित राजीव गांधी खेल अकादमी पर बात करते हुए रावत ने कहा कि इसमें स्थानीय युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना ही बच्चों को प्रशिक्षण। उन्होंने टिहरी झील क्षेत्र में स्थानीयों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की।

जन-जागरूकता अभियान जारी रहेगा

रावत ने कहा कि गंगा सम्मान यात्रा के बाद वह और भी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “जनता को सच्चाई से अवगत कराना और सरकार की नाकामियों को उजागर करना मेरा कर्तव्य है।”

इस मौके पर प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रवीण भंडारी, नरेन्द्र रमोला, जिला अध्यक्ष राकेश राणा, सोबन सिंह नेगी ,साहब सिंह सजवान , मुशर्रफ अली, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, कुलदीप पंवार,आशा रावत, दर्शनी रावत, शिवी भंडारी आदि मौजूद रहे।


(संपर्क में बने रहें – उत्तराखंड की हर खबर सबसे पहले | तेज, सटीक और निष्पक्ष रिपोर्टिंग)


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories