पृथ्वी दिवस पर उत्तरकाशी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पृथ्वी दिवस पर उत्तरकाशी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Please click to share News

उत्तरकाशी, 22 अप्रैल 2025 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वाधान में आज राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय / जूनियर हाई स्कूल अठाली, तहसील डुंडा में पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर एक विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” रही, जिसके अनुरूप कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और कानूनी अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में विद्यालय के छात्र–छात्राओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सचिव/सिविल जज (एस.डी.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी श्रीमती श्वेता राणा चौहान रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी तथा पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, जल व ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता, और पृथ्वी को बचाने हेतु आवश्यक उपायों के बारे में जागरूक किया।

श्रीमती चौहान ने अपने वक्तव्य में सतत परिवहन के उपयोग, जलवायु परिवर्तन, रसायनों के न्यूनतम उपयोग और वैश्विक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार, साइबर अपराध, और नशा उन्मूलन जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर भी उपस्थित जनमानस को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, भाषण और गायन की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने जनमानस को गहरे स्तर पर प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राधिकरण द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई, जिससे लोगों को कानूनी अधिकारों और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सजग किया जा सके।

यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने में सहायक रहा, बल्कि सामाजिक और कानूनी चेतना को भी प्रबल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories