72 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार: 20 हजार का ईनाम

टिहरी गढ़वाल, 20 अप्रैल 2025 । मुनि की रेती क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता पर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹20,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है।
दिनांक 16 अप्रैल की सुबह चंद्रभागा नदी के पास एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला हुआ शव मिला था। मृतक की पहचान कमलेश्वर भट्ट (52 वर्ष), निवासी ढालवाला, के रूप में हुई, जो तहसील नरेंद्रनगर में अमीन के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन किया और घटनास्थल के आसपास के 1200 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया। साथ ही 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जांच में एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।
19 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विको (19 वर्ष), मूल रूप से नेपाल निवासी, को ढालवाला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में उसने पत्थर से वार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, आरोपी के कपड़े और मृतक की सैंडल बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।