नयार वैली फेस्टिवल से बढ़ेगा पर्यटन, खुलेगा रोजगार का रास्ता: जिलाधिकारी

पौड़ी, 27 अप्रैल 2025। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नवंबर माह में सतपुली के बिलखेत में नयार वैली फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को फेस्टिवल का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, कयाकिंग व एंगलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही, सभी प्रतियोगिताओं पर संभावित खर्च का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।
डॉ. चौहान ने कहा कि नयार घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के आयोजन क्षेत्र की पहचान बढ़ाने के साथ ही स्थानीय रोजगार के नए द्वार खोलेंगे।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र और जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।