चारधाम यात्रा के लिए हीना में नई पार्किंग का संचालन शुरू करने की तैयारी

उत्तरकाशी, 01 अप्रैल 2025 । आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए गंगोत्री मार्ग पर हीना में नवनिर्मित पार्किंग स्थल का संचालन शुरू करने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस पार्किंग में हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर, पंजीकरण सत्यापन केंद्र और पुलिस सहायता केंद्र के साथ-साथ यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पार्किंग के एंट्री और एग्जिट गेट से वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने, वाहनों की संख्या व आकार के अनुसार पार्किंग प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी और बिजली की समुचित आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उपयुक्त स्थान और यात्री सुविधाओं को चाक-चौबंद करने पर विशेष जोर दिया। शाह ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, अधिशासी अभियंता जिला विकास प्राधिकरण विनीत रस्तोगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के. जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।