पृथ्वी दिवस पर भूगोल विभाग द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित

पृथ्वी दिवस पर भूगोल विभाग द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल 2025। राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल में भूगोल विभाग द्वारा “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पृथ्वी दिवस के इतिहास, उद्देश्य, महत्व तथा वर्ष 2025 की थीम “Our Power, Our Planet” के बारे में जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एस. जौहरी की संस्तुति पर भूगोल विभाग प्रभारी श्रीमती रश्मि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. जोगेन्द्र कुमार ने किया।

गोष्ठी में डॉ. प्रमोद सिंह ने पृथ्वी दिवस के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला, जबकि डॉ. जोगेन्द्र कुमार ने इस दिवस को मनाने के महत्व पर अपने विचार रखे। विभाग प्रभारी श्रीमती रश्मि ने वर्ष 2025 की थीम “Our Power, Our Planet” पर चर्चा करते हुए इसके प्रमुख बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों व महाविद्यालय के कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे विचार गोष्ठी सफल रही। अंत में डॉ. प्रमोद सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories