चम्बा बाजार में 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, अनियमितताएँ उजागर

चम्बा बाजार में 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, अनियमितताएँ उजागर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 08 अप्रैल 2025 । टिहरी गढ़वाल में संदिग्ध नशे के इंजेक्शन और निडिल्स पाए जाने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार गठित संयुक्त निरीक्षण समिति ने आज चम्बा बाजार के 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ब्लॉक रोड, कॉलेज रोड और मसूरी रोड स्थित मेडिकल स्टोर्स पर किया गया।

संयुक्त निरीक्षण समिति में तहसीलदार कंडीसीड राजकुमार शर्मा (प्रतिनिधि, उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी और प्रभारी निरीक्षक चम्बा लखपत बुटोला सहित पुलिस बल शामिल रहा।

निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट की उपस्थिति नहीं मिली। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं थे, जबकि शेड्यूल H व H1 दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, रजिस्टर एवं बिलिंग प्रणाली में भी अनियमितताएं पाई गईं। साथ ही, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं थी।

संयुक्त समिति ने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल स्टोर्स प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित संस्था के माध्यम से जैव अपशिष्ट का निस्तारण सुनिश्चित करें। जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर्स का भी औचक निरीक्षण जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories