टिहरी पुलिस का “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” चारधाम यात्रा से पहले चलाया रात्रि चेकिंग अभियान

टिहरी गढ़वाल, 23 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा को लेकर टिहरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार, मंगलवार देर रात जनपद भर में “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जनपद के कस्बा क्षेत्र कैंपटी, लंबगांव, चंबा, घनसाली, नरेंद्र नगर, नई टिहरी, हिंडोला खाल, देवप्रयाग, छाम (कैंडीसौड़), कीर्तिनगर तथा मुनि की रेती जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने देर रात तक संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन जांच की।
थाना घनसाली के चमियाला क्षेत्र, थाना चंबा के कुमल्डा क्षेत्र, और नई टिहरी के भागीरथीपुरम व बांध क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती गई। वहीं, घनसाली और हिंडोला खाल थानों द्वारा प्रातः 4 बजे विशेष ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान भी चलाया गया।
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटना को ध्यान में रखते हुए टिहरी पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों, चौकों, होटलों और धार्मिक स्थलों पर निगरानी और कड़ी कर दी है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
टिहरी पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह चारधाम यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।