विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह नेगी को जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह नेगी को जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 अप्रैल 2025 । प्रथम विश्व युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित वीर राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी की जयंती के अवसर पर सोमवार को चंबा बाजार (टिहरी गढ़वाल) में भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गब्बर सिंह नेगी वी.सी. स्मारक पर किया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुख्य अतिथि बिग्रेडियर विनोद सिंह नेगी (वी.एस.एम), सेंटर कमांडेंट गढ़वाल राइफल रेजीमेंट केंद्र, लैंसडाउन ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को सलामी दी। उन्होंने गब्बर सिंह नेगी की वीरता और बलिदान को भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय, राज्यमंत्री संजय नेगी, नगरपालिका अध्यक्ष शोभना धनोला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर पून, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष संजय रावत, परिजनों में कमल सिंह नेगी और इन्द्र सिंह नेगी, तथा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, स्थानीय गणमान्य नागरिक, मेला समिति पदाधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

गढ़वाल राइफल्स की बैंड टुकड़ी ने ‘फ्लार ऑफ द फॉरेस्ट’ और ‘लास्ट पोस्ट’ की गूंजती धुनों के साथ सलामी दी। रिथलिंग परेड में अनुशासन और सैन्य गरिमा की झलक देखते ही बनती थी।

समारोह में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी की वीरगाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने युवाओं में देश सेवा का जज़्बा जगाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार, पूर्व सूबेदार मेजर सोबन सिंह पयाल, सूबेदार पुष्कर सिंह व ताजवीर सिंह नेगी, नायब सूबेदार संतोष, महावीर सिंह, प्रविन्द्र, देव सिंह पुण्डीर, प्रधान कुसुम नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना धनोला सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे।

समारोह ने यह संदेश दिया कि राष्ट्र की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृति और प्रेरणा हमेशा जन-जन के हृदय में जीवित रहेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories