नई टिहरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: जुनून चैरिटेबल सोसायटी और नागरिक मंच की सराहनीय पहल

Please click to share News

1000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज, जनसेवा में नया आयाम

टिहरी गढ़वाल 31 मई 2025 । जुनून चैरिटेबल सोसायटी, नोएडा-Delhi द्वारा नागरिक मंच के सहयोग से टीला साहिब गुरुद्वारा, नई टिहरी-बौराड़ी में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए करीब 1000 से अधिक मरीजों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार निःशुल्क किया गया।

शिविर में लिपिड प्रोफाइल, शुगर, बीपी, लिवर टेस्ट, ईसीजी, एंडोस्कोपी, हड्डियों और फेफड़ों की जांच जैसी आधुनिक जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही मरीजों को तीन से चार माह की आवश्यक दवाइयाँ भी पूरी तरह निशुल्क वितरित की गईं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिली।

इस अवसर पर नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल, महासचिव जगजीत सिंह नेगी, एडवोकेट उमेद सिंह रावत, त्रिलोक चंद्र मॉल, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, चंडी प्रसाद डबराल, डीपी रतूड़ी, कर्म सिंह तोपवाल, किशोरी लाल, भगवान चंद रमोला, महिपाल सिंह नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

टीएचडीसी के निर्देशक एल. जी. जोशी, मनोज राय, विक्रम कुकरेती समेत अनेक अधिकारियों व समाजसेवियों ने शिविर में भाग लेकर जनसेवा की इस मुहिम को समर्थन दिया।

गरीब और जरूरतमंद जनता ने इस मानवसेवा के प्रयास के लिए आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और अगले छह माह में पुनः ऐसा शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया। नागरिक मंच की ओर से जुनून चैरिटेबल सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories