अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
1.56 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। आज थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 56 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
_*Say Yes to Life, No to Drugs*_
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगदीश पुत्र स्व0 श्री रामरतन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुराना थाना मतलोड्ढा, जिला पानीपत, हरियाणा है जिससे 1 लाख 10 हजार की अवैध चरस बरामद की गई।
चेकिंग टीम में थाना लम्बगांव के उ0नि0 कुंवर राम आर्य ,हे0का0 राकेश राणा, आरक्षी सतवीर व घनश्याम शामिल रहे।



