जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम टिहरी ने सुनी जन-समस्याएं

जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम टिहरी ने सुनी जन-समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 05 मई 2025। जिला सभागार, नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी लगभग 23 शिकायतें और अनुरोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस, राजस्व, शिक्षा, पुनर्वास, वन, आपदा प्रबंधन, पीएमजीएसवाई और उरेडा से संबंधित मुद्दे शामिल थे।

जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन और तहसील दिवसों में दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

ग्राम देवरी मल्ली चम्बा निवासी प्रभा देवी ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने को कहा। थत्यूड़ जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष ने वाण्डाचक जूनियर हाईस्कूल के भवन पुनर्निर्माण और सारागाड़-घेराचक-डांगासारी-घुत्तू मोटर मार्ग पर दो पुलियों के निर्माण की मांग की, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।

ग्राम हडम मल्ला चम्बा के कृष्णानंद कोठारी ने अपनी निजी भूमि पर मोबाइल टावर लगाने में आ रही बाधा की शिकायत की, जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गुलाबनगर तपोवन की पुष्पा सजवाण ने अपने खेत में हो रहे अवैध निर्माण और कूड़ा फेंकने की शिकायत की, जिसे लेकर एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देशित किया गया।

वकील दीपेंद्र कोठारी ने ध्वस्त पुल के पुनर्निर्माण की मांग की, जिस पर डीडीएमओ को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया।

कार्यक्रम के अंत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित अधिकारियों में डीपीआरओ एम.एम. खान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा रानी, सब-रजिस्ट्रार विजय पाल, वीरेंद्र सिंह चौहान और सुनील राणा शामिल रहे।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, आईएएस प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. पांडेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ टिहरी ओशिन जोशी समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories