नगर पंचायत घनसाली में 31 मई को लगेगा रोजगार परक मेला

नगर पंचायत घनसाली में 31 मई को लगेगा रोजगार परक मेला
Please click to share News

होटल इंडस्ट्री में नौकरी के साथ डिप्लोमा और डिग्री के अवसर

  • लोकेंद्र जोशी, घनसाली

टिहरी गढ़वाल, 25 मई । घनसाली क्षेत्र के उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है, जो होटल इंडस्ट्री के माध्यम से अपना रोजगार आरंभ करना चाहते हैं। नगर पंचायत घनसाली द्वारा “बारबेक्यू नेशन” के सहयोग से 31 मई को एक विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने एक पोस्टर जारी कर जानकारी दी कि यह मेला उन युवाओं और युवतियों के लिए खास है जो होटल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। इस पहल के अंतर्गत 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों को न केवल नौकरी के अवसर मिलेंगे, बल्कि साथ ही डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त करने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।

रोजगार मेले की जानकारी:

  • तिथि: 31 मई 2025
  • समय: प्रातः 10:00 बजे
  • स्थान: नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण, घनसाली
  • प्रस्तावक संस्था: बारबेक्यू नेशन

अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन के समय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।

नगर पंचायत घनसाली ने क्षेत्र के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार मेले में अवश्य भाग लें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories