उत्तराखंडविविध न्यूज़

भारतीय तकनीकी शौध एवम विकास संस्था ने युवायों के साथ SDM टिहरी को ज्ञापन दिया

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 25 जनवरी । भारतीय तकनीकी शौध एवम विकास संस्था टिहरी गढ़वाल ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिए आरक्षित करने व खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल योग्य बनाने हेतू SDM टिहरी को एक ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि 30 जनवरी तक खेल स्टेडियम बौराड़ी मे खेल विभाग टिहरी का 19 वर्षिय फुटबाल खिलाड़ियों व क्रिकट खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, इसके बावजूद 27 जनवरी से मेले के आयोजन की तैयारी है।
इससे पूर्व शहर के एक शिष्टमंडल ने कुलदीप पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल कोटी , महिताब सिंह गुनसोला, अध्यक्ष व्यापार मंडल बौराड़ी, और ज्योती डोभाल , अध्यक्ष व्यापार मंडल नई टिहरी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक और खेल संघटनों के साथ जनता दरबार में के बौराड़ी स्टेडियम को खेल के लिए अारक्षित करने के सम्बंध में जिला अधिकारी टिहरी से मिलकर एक पत्र सौंपा था ।

प्रतिनिधीमंडल ने कहा कि , ऐतिहासिक पुरानी टिहरी शहर में कई खेल के मैदान थे, पुरानी टिहरी शहर से नई टिहरी स्थानांतरण होने पर शहर की हर एक चीज़ नई टिहरी शहर दी गई , परंतु खेल का एक ही सार्वजनिक मैदान मिला है , वो भी अभी निर्माणाधीन ही है, उसमे अभी काफी कार्य होना बाकी है। लेकिन अभी तत्काल प्रभाव से ज़िन समस्याओं का निरकरण जरूरी हैं , उनमे सबसे जरूरी है मैदान की वर्तमान स्थिति से अधिक दयनीय होने से बचाना, बौराड़ी खेल मैदान मे अत्यधिक गड्डे हो चुके हैं , जिनका प्रमुख कारण है बौराड़ी खेल मैदान पर लोगो के द्वारा वाहनो के सीखने में बौराड़ी खेल मैदान का अत्यधिक प्रयोग होना, व अत्याधिक विवाह व मेलों आदि समारोह होना। जहां वाहनो के टायरो से बरसात से गीले मैदान पर जल्दी और बड़े निशान पड़ जाते हैं जो धीर-धीरे बड़े बडे गड्डो मे परिवर्तित हो जाते हैं । जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती है।
इस सम्बंध में जिला अधिकारी टिहरी व SDM टिहरी को आवश्यक कार्यवाही हेतू ज्ञापन दिया गया। जिसमे मंच द्वारा मांग की गई की खेल के मैदान में नशीली चीजो के सेवन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये और खेल के मैदान में अनावश्यक गतिविधियों पर रोक लगायी जाये ।

इस अवसर पर युवा समाज सेवी नवीन सेमवाल, अशद आलम , विजय रावत, प्रवेश ड़बराल, हितेश भट्ट , ईमरान अली, राहुल अर्जुन बलूनी, संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकार बेलवाल उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!