उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

30 सितंबर तक छात्रों के खातों में भेजी जाएगी ड्रेस-बैग की राशि: डॉ धन सिंह रावत

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 27 जून 2025 । प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, बैग और जूते की खरीद के लिए मिलने वाली धनराशि अब समय पर मिलेगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह राशि 30 सितंबर तक डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से छात्रों के खातों में भेज दी जाए।

शिक्षा महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने धनराशि वितरण में देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि इससे छात्रों को समय पर आवश्यक सामग्री नहीं मिल पाती है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विद्यालय स्तर पर पुस्तक खरीद के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक, ग्राम प्रधान और अभिभावक संघ के अध्यक्ष शामिल होंगे।

बैठक में समग्र शिक्षा परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने पीएम-श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और ICT तथा वर्चुअल लैब शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

विभागीय जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रदेश के 15 नए पीएम-श्री विद्यालयों को मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रदेश के 800 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं, जबकि 40 में कार्य अंतिम चरण में है। केंद्र को 72 विद्यालयों के लिए स्मार्ट क्लास और 124 विद्यालयों के लिए आईसीटी लैब की मंजूरी हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

मंत्री ने परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) में राज्य की रैंकिंग सुधारने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। वहीं, घटती छात्र संख्या को लेकर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंप दी है, जिसमें समस्या के कारणों और समाधान के सुझाव शामिल हैं।

बैठक में अपर सचिव रंजना राजगुरू, महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक अजय नौडियाल, डॉ. मुकुल सती, कुलदीप गैरोला, विकास श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!