महिला कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल: बेटियों को न्याय दिलाने की मांग

महिला कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल: बेटियों को न्याय दिलाने की मांग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 जून। टिहरी जनपद की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत ने भाजपा नेताओं पर महिला उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा का असली चेहरा अब सामने आ रहा है, जहां एक के बाद एक घटनाओं में महिलाओं के साथ अत्याचार की पुष्टि हो रही है।”

श्रीमती आशा रावत ने गढ़ निनाद न्यूज को बताया कि हाल ही में हरिद्वार “बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष की मासूम बेटी के साथ हुई घटना शर्मशार करने वाली है। सवाल किया कि इस घटना पर भाजपा की महिला नेता अब मौन क्यों हैं?” उन्होंने भाजपा प्रवक्ताओं से सवाल किया कि “क्या सोशल मीडिया पर केवल विपक्ष को कोसना ही उनका दायित्व है, या वे बेटियों के साथ हुए अन्याय पर भी बोलेंगी?”

आशा रावत ने लालकुआं, सल्ट, चमोली, चंपावत आदि में घटित महिला उत्पीड़न के मामलों का भी उल्लेख किया और आरोप लगाया कि “इन मामलों में शामिल भाजपा से जुड़े लोगों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया।” उन्होंने कहा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नारे की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है।

इस मौके पर आशा रावत के अलावा ममता उनियाल, अनीता रावत, गंगा देवी ,अनीता शाह आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories