उत्तराखंडविविध न्यूज़
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम के पुराने भवन में निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मसूरी/देहरादून 18 जून 2025 । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा नगर निगम के पुराने भवन में चल रहे निर्माण कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था मेसर्स महालक्ष्मी बिल्डर्स द्वारा पुराने भवन को ध्वस्त कर मलबा हटाने का कार्य प्रगति पर पाया गया। मौके पर साइट इंचार्ज अजहर अली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने जोर देकर कहा कि गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी न हो।यह निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास और नगर निगम की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



