कारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

रिलायंस ज्वेल्स देश भर में लेकर आया ‘बिग बैंगल फेस्ट’, आकर्षक ऑफर्स के साथ

Please click to share News

खबर को सुनें

मुंबई, 19 जून 2025 । भारत के सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड्स में से एक, रिलायन्स ज्वैल्स, आगामी शादी और त्योहारी सीजन को और खास बनाने के लिए लेकर आया है बिग बैंगल फेस्ट। इस लिमिटेड-टाइम ऑफर में ग्राहकों को गोल्ड बैंगल्स के मेकिंग चार्ज पर 50% और डायमंड बैंगल्स पर 35% की शानदार छूट (डायमंड की कीमत और मेकिंग चार्ज सहित) का लाभ मिलेगा। यह ऑफर 7 जुलाई 2025 तक देशभर के सभी रिलायन्स ज्वैल्स स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (https://www.reliancejewels.com/) पर उपलब्ध है।परंपरा और स्टाइल का अनूठा संगम
बैंगल्स, यानी चूड़ियां, भारतीय संस्कृति और फैशन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो हर उम्र और हर अवसर पर स्टाइल को नया आयाम देती हैं। रिलायन्स ज्वैल्स का बिग बैंगल फेस्ट इन्हीं भावनाओं को सेलिब्रेट करता है, जहां ग्राहक न केवल अपनी पसंद की चूड़ियां चुन सकते हैं, बल्कि सोने और हीरे के आभूषणों में स्मार्ट निवेश भी कर सकते हैं। इस फेस्ट में पारंपरिक चूड़ियों से लेकर ट्रेंडी कड़े और भव्य कंगनों तक का शानदार कलेक्शन मौजूद है, जो सोने और हीरे की बारीक कारीगरी से सजा है।शादी, राखी और त्योहारों के लिए परफेक्ट
चाहे शादी की तैयारियां हों, राखी का तोहफा चुनना हो, या त्योहारी सीजन की शॉपिंग, यह फेस्ट हर मौके को और यादगार बनाने का वादा करता है। रिलायन्स ज्वैल्स के ये ऑफर्स न केवल ग्राहकों की खरीदारी को खास बनाएंगे, बल्कि उनके लिए एक समझदारी भरा वित्तीय फैसला भी साबित होंगे।रिलायन्स ज्वैल्स की अपील
रिलायन्स ज्वैल्स ग्राहकों को आमंत्रित करता है कि वे इस बिग बैंगल फेस्ट में शामिल होकर चूड़ियों की चमक के साथ अपने हर जश्न को और खास बनाएं। स्टोर पर आएं या ऑनलाइन खरीदारी करें, और अपने लिए या अपनों के लिए चुनें वो आभूषण, जो पीढ़ियों तक यादगार रहेंगे।अवसर सीमित है, जल्दी करें!
यह ऑफर केवल 7 जुलाई 2025 तक मान्य है। अपने नजदीकी रिलायन्स ज्वैल्स स्टोर पर जाएं या https://www.reliancejewels.com/ पर विजिट करें और इस फेस्ट का हिस्सा बनें।नोट: यह बेहतर और संक्षिप्त न्यूज आर्टिकल पाठकों को आकर्षित करने के लिए सरल भाषा, आकर्षक शीर्षक और संरचित जानकारी के साथ तैयार किया गया है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!