आयुष विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा ब्लॉक स्तर पर योग शिविर आयोजित

आयुष विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा ब्लॉक स्तर पर योग शिविर आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल के निर्देशानुसार जनपद क्षेत्रांतर्गत नरेंद्रनगर ब्लॉक के फ़कोट मुख्यालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जन सामान्य में योग के प्रति रूचि एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा दीप प्रज्वलन तथा धन्वंतरि वंदना से किया गया। तत्पश्चात अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. वंदना डंगवाल ने अपने संबोधन में कहा कि योग हम सभी के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिए सबसे अच्छा साधन है। योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है यानी हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आयुष विभाग टिहरी से डा.वीरेन्द्र पुरोहित, डा.सुरभि शर्मा, डा.अदिति शर्मा, डा. चेतन स्नेही, डा. सुषमा, एस एस कपिल, डॉ. पूनम तथा अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories