टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ढालवाला में शिविर आयोजित

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ढालवाला में शिविर आयोजित
Please click to share News

100 एक्स-रे प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित

टिहरी गढ़वाल, 10 जुलाई 2025 । “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ढालवाला (टिहरी गढ़वाल) में एक विशेष टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जितेन्द्र भंडारी ने उपस्थित लोगों को क्षय रोग (टीबी) को जड़ से समाप्त करने की शपथ दिलाई।

शिविर का उद्देश्य टीबी के संभावित मामलों की शीघ्र पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना था। इस दौरान विशेष रूप से वल्नरेबल पॉपुलेशन (संवेदनशील आबादी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रतिदिन 100 एक्स-रे किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शिविर में डॉ. अमित केसरवानी (एमओ), भूपेंद्र नेगी (एसटीएलएस), सुब्रत गुसाईं (एसटीएस), महेंद्र नेगी (टीबीएचवी), एवं एक्स-रे टेक्नीशियन धीरज समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच और जागरूकता से ही टीबी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। भविष्य में इस प्रकार के और भी शिविर आयोजित कर जनमानस को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories