उत्तराखंडदेश-दुनियाविविध न्यूज़

टीएचडीसीआईएल टिहरी परिसर में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Please click to share News

खबर को सुनें

“टीएचडीसीआईएल-आईकेसीए अकादमी बनी राष्ट्रीय जल क्रीड़ा उत्कृष्टता का केंद्र”

जापान-थाईलैंड में कैनोइंग व कयाकिंग में लहराया भारत का परचम

टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) टिहरी परिसर में टीएचडीसीआईएल-आईकेसीए (इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन) उच्च प्रदर्शन अकादमी, कोटेश्वर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन को सम्मानित करने हेतु एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। यह अकादमी टीएचडीसीआईएल द्वारा उत्तरांचल ओलंपिक संघ के समर्थन से स्थापित की गई है और अब अल्प समय में ही राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता का प्रमुख केंद्र बन चुकी है।

कार्यक्रम में एशिया-पैसिफिक कैनो स्प्रिंट कप 2025, जापान और जूनियर एवं अंडर-23 एशियन कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप 2025, थाईलैंड में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से प्रिंस गोस्वामी को जापान के कोमात्सु में C1–1000 मीटर और C1–500 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने पर “गोल्डन बॉय ऑफ कैनोइंग इन इंडिया” की उपाधि से नवाज़ा गया। वे कोच अलेक्ज़ेंडर डायडचुक, डीवीएस नेगी, ओ. जेम्सबॉय सिंह और वीरपाल कौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित हैं।

थाईलैंड में हुए चैम्पियनशिप में पी.एच. ज्ञानेश्वर सिंह और अरविंद वर्मा ने C2–500 मीटर में रजत पदक, टोमथिलंगनबा नगाशेपम, हर्षवर्धन सिंह, रिमसन माइरेम्बम और जसप्रीत सिंह ने टीम इवेंट में कांस्य पदक, और गौरी कृष्णा एम ने C2 इवेंट में कांस्य पदक जीता। इन सभी खिलाड़ियों को अलेक्ज़ेंडर डायडचुक, ए. चिंग चिंग सिंह और वीरपाल कौर ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यपालक निदेशक श्री एल.पी. जोशी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जुलाई-अगस्त 2024 में स्थापित यह अकादमी केवल एक वर्ष में ही अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने लगी है। उन्होंने बताया कि कोटेश्वर स्थित इस अकादमी में खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा, अंतरराष्ट्रीय कोचिंग, रिवर फ्रंट ट्रेनिंग ज़ोन, खेल विज्ञान, फिजियोथेरेपी, मानसिक परामर्श, पोषण एवं आधुनिक उपकरण जैसी सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस अकादमी का निर्माण एनटीपीसी, एसजेवीएनएल, एनएचपीसी, पीएफसी, इरेडा जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के सीएसआर फंड से किया जा रहा है। श्री जोशी ने चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों की जानकारी देते हुए इसे शीघ्र ही एक पूर्ण विकसित Centre of Excellence के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन (ICF) द्वारा इस अकादमी को भारत में उभरते हुए High-Performance Centre के रूप में मान्यता दी जा चुकी है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता का प्रमाण है।

इस अवसर पर श्री एम.के. सिंह, सीजीएम (पीएसडी/एचओपी-कोटेश्वर), श्री डी.पी. पात्रो, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशा सन) , श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल , वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक जन सम्पर्क और श्री गिरीश उनियाल, प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), कोटेश्वर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अकादमी के मुख्य तकनीकी और कोचिंग दल के सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. सुमंत एस. कुलश्रेष्ठ (निदेशक, एचपीए), श्री अलेक्ज़ेंडर डायडचुक (विदेशी कोच), सुश्री वीरपाल कौर (महिला कोच), SAI-HPM श्री दिलीप बेनीवाल, आर्मी कोच श्री शांतिस्वरूप, एवं अन्य सहयोगी शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!