टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 अगस्त 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी कॉम्प्लेक्स में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश से लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से सभी कार्मिकों एवं परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

श्री गर्ग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने बताया कि टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजनाएं सभी के सहयोग से समय पर पूर्ण हुईं। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना (1000 मेगावाट पीएसपी) की दो इकाइयों का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया गया है, जिससे टीएचडीसी को राजस्व प्राप्त हो रहा है। शेष दो इकाइयों के संचालन के बाद 2400 मेगावाट टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि देश की ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूत करेगी।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सराहना उपस्थित जनसमूह ने की। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा अग्निशमन यंत्रों से तिरंगे रंग की जल बौछारें प्रदर्शित की गईं। कार्यक्रम के अंत में श्री गर्ग ने विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं परेड के बेस्ट कैडेट और बेस्ट कमांडर को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक श्री डी.पी. पात्रों, डॉ. नमिता डिमरी, श्री मनोज ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories