कांग्रेस ने जाखणीधार में निर्दलीय त्रिलोक सिंह बिष्ट को दिया प्रमुख पद हेतु समर्थन: पार्टी नेताओं ने की सहयोग की अपील

कांग्रेस ने जाखणीधार में निर्दलीय त्रिलोक सिंह बिष्ट को दिया प्रमुख पद हेतु समर्थन: पार्टी नेताओं ने की सहयोग की अपील
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 2 अगस्त 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत टिहरी जिले के विकास खंड जाखणीधार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने निर्दलीय प्रत्याशी श्री त्रिलोक सिंह बिष्ट को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

यह समर्थन कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक बयान में किया गया। उन्होंने कहा कि,

“पार्टी आलाकमान के निर्देश पर हमने विकास खंड जाखणीधार में प्रमुख पद हेतु युवा और कर्मठ निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोक सिंह बिष्ट का समर्थन किया है।”

कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे एकजुट होकर श्री बिष्ट को जीत दिलाने में सहयोग करें, ताकि क्षेत्र में जनहित के कार्यों को गति मिल सके।

यह राजनीतिक कदम जाखणीधार ब्लॉक में आगामी प्रमुख पद की लड़ाई को रोचक और प्रतिस्पर्धी बना सकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories