जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी 33 समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश

टिहरी गढ़वाल 18 अगस्त 2025 । जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 33 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान और विद्युत विभाग से संबंधित मामले शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
मुख्य समस्याओं में पेयजल लाइन और मार्ग की मरम्मत, बरसाती पानी से क्षतिग्रस्त रास्ते, नालियों का अवैध उपयोग, क्षतिग्रस्त सड़कों से आवासीय खतरा और प्रभावित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की मांग शामिल रही।
कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।