शहीद बेलमती चौहान महाविद्यालय, पोखरी का स्थापना दिवस सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल, 25 अगस्त। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने की और विद्यार्थियों से अनुशासन व सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी बिजल्वाण, उपाध्यक्ष ज्योत सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत और सह-सचिव किरण बिजल्वाण ने शिक्षा की भूमिका, महिला शिक्षा, संयुक्त प्रयासों और सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार रखे। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक बिजल्वाण और प्रधान मंजू रावत ने ग्रामीण विकास व युवाओं के स्वरोजगार पर बल दिया।
सांस्कृतिक समिति के मार्गदर्शन में छात्रों ने गीत, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन सरिता देवी व डॉ. वंदना सेमवाल ने किया। अंत में डॉ. नीमा भेतवाल ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।