शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2025। आजादी का अमृत महोत्सव-2025 के अंतर्गत शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमण्डल द्वारा ग्राम धारकोट में हर घर तिरंगा एवं जनजागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली को पीटीए अध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

तिरंगा हाथों में लिए प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय और देशभक्ति नारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। ग्रामीणों ने भी तिरंगा रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य बलवीर सिंह बिष्ट ने की। संयोजक श्रीमती रश्मि ने तिरंगे को स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया, जबकि सह-संयोजक जोगेंद्र कुमार ने छात्रों को शहीदों के बलिदान और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाई।

रैली की सफलता में डॉ. अजय कुमार, श्री अमित कुमार, श्रीमती सुमन, श्रीमती सीमा, श्री हरि मोहन, श्री रमेश चन्द्र, श्री धिरेश विजल्वान, डॉ. अंशु टम्टा, डॉ. योगेंद्र गुसाईं, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. मीरा रावत, श्री हरीश मोहन नेगी, श्री कुंदन लाल, श्री अंकित रावत, श्री अजीत सिंह, रोहित कुमार, श्री प्रताप सिंह, श्री सुरेंद्र रावत, श्री मिलन सिंह, श्री कान्ति राम, श्रीमती लक्ष्मी तथा छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories