टीएचडीसीआईएल में “विमर्श-2025” मानव संसाधन सम्मेलन का शुभारंभ

टीएचडीसीआईएल में “विमर्श-2025” मानव संसाधन सम्मेलन का शुभारंभ
Please click to share News

ऋषिकेश, 25 अगस्त 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने सोमवार को अपने तक्षशिला मानव संसाधन विकास केंद्र, ऋषिकेश में दो दिवसीय मानव संसाधन सम्मेलन “विमर्श-2025” की शुरुआत की। यह सम्मेलन 25-26 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मानव संसाधन प्रथाओं के भविष्य, नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह, ग्रिड इंडिया के निदेशक (मानव संसाधन) श्री परेश रनपारा, व्यवसाय परिवर्तन विशेषज्ञ श्री मृदुल श्रीवास्तव, टीएचडीसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में श्री विश्नोई ने टीम मानव संसाधन को ऐसे राष्ट्रीय महत्व के सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि “तेजी से बदलते समय में संगठनात्मक परिवर्तन का नेतृत्व मानव संसाधन के पास है। लचीला और नवोन्मेषी बने रहने के लिए नेतृत्व तत्परता, कर्मचारी कल्याण और क्षमता निर्माण पर निरंतर ध्यान जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि विमर्श-2025 न केवल विचारों का मंच है बल्कि 2047 तक विकसित भारत बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने का सामूहिक प्रयास भी है।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि “विमर्श” केवल सम्मेलन का नाम नहीं बल्कि विचार-विमर्श और सह-निर्माण का प्रतीक है। यह मंच आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और भविष्य की एचआर रणनीतियों को आकार देने में सहायक होगा।

सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में सार्वजनिक उपक्रमों एवं अग्रणी संगठनों के वरिष्ठ एचआर प्रमुखों ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण “एआई-संचालित दुनिया में नेतृत्व की तत्परता” विषय पर पैनल चर्चा रही, जिसमें श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री परेश रनपारा, श्री मृदुल श्रीवास्तव और एसएचआरएम इंडिया के निदेशक श्री आशीष कौल सहित कई विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

यह सम्मेलन 26 अगस्त तक चलेगा और इसमें मानव संसाधन प्रबंधन के बदलते परिदृश्य, नई चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories