टिहरी झील में महिलाओं का कयाकिंग प्रशिक्षण शुरू, बनेंगी रिवर गाइड

टिहरी गढ़वाल, 19 अगस्त 2025। टिहरी झील में आज से महिलाओं के लिए 14 दिवसीय बेसिक व्हाइट वाटर कयाकिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कोटि कॉलोनी में इसका शुभारंभ किया और प्रतिभागी छात्राओं को साहसिक खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि कयाकिंग केवल रोमांचक खेल ही नहीं, बल्कि जीवन रक्षक कला भी है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर रोजगार और सेवा के नए अवसर पा सकती हैं।
यह प्रशिक्षण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उद्यमसिंहनगर, धनोल्टी और कीर्तिनगर की 20 छात्राएं शामिल हैं। भोजन व आवास की व्यवस्था आईटीबीपी ने की है।
विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की टीम में धर्मेंद्र नेगी, ऋषि राणा, प्रियंका राणा, अंकित भंडारी, मितेश नेगी और एवरेस्ट विजेता अरविंद रतूड़ी शामिल हैं। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को गंगा नदी में एडवांस कोर्स कराया जाएगा, ताकि वे रिवर गाइड और कयाकिंग गाइड के रूप में अपना करियर बना सकें।
इस अवसर पर साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, जल क्रीड़ा विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह, आईटीबीपी जवान और सभी छात्राएं मौजूद रहीं।