सरस मेला-2025 की तैयारियां जोरों पर

सरस मेला-2025 की तैयारियां जोरों पर
Please click to share News

  • जनपद टिहरी में 6 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा सरस मेला।‘‘
  • जिलाधिकारी ने सरस मेले को लेकर की बैठक।‘‘

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बुधवार को देर सायं सरस मेला-2025 को लेकर बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 6 से 15 अक्टूबर तक पूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती में सरस मेला आयोजित किया जाएगा। मेले को व्यापक रूप देने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी लेते हुए बैठक एवं साइट विजिट कर समय से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

बैठक में सरस मेले की थीम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेले में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने रीप परियोजना के अंतर्गत धरातल पर काम करने वालों का सूचीकरण करने तथा शॉर्ट क्लिप बनाने तथा जनपद के पंजीकृत होमस्टे को मैक माई ट्रिप जैसे पोर्टल पर मैप करने को कहा। बैठक में गढ़वाल डिवीजन का गुल्लक इवेंट, जनपद की हिलांस प्रोडक्ट वेबसाइट लॉन्च करने, सीएलएफ, स्वयं सहायता समूहों, क्रेता-विक्रेता बैठक, लखपति दीदी,ं अमृत सरोवर आदि अन्य विषयों को लेकर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, कोषाधिकारी अरविंद चौहान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, कंसल्टेंट रीप के.सी. भट्ट, एनआरएलएम से शीतल, सीएम उद्यमशाला योजना से अमिता घोष, सौरभ, तनुज, मो. इरफान, अंकुर रावत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories