रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 200 लोग सुरक्षित निकाले गए

रुद्रप्रयाग, 29 अगस्त 2025। जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत बड़ेथ डुंगर तोक में अतिवृष्टि से भारी मलबा आने से कई परिवार प्रभावित हुए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF उत्तराखण्ड के कमांडेंट श्री अर्पण यदुवंशी के आदेश पर सोनप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं रतूड़ा से रेस्क्यू टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत रवाना की गईं।
अत्यधिक बाधाओं और विषम परिस्थितियों को पार करते हुए SDRF के जवान प्रभावित गांव तक पहुँच चुके हैं। अब तक लगभग 200 लोगों को सुरक्षित निकालकर स्थानीय सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, गदेरे के पार फंसे 2–3 परिवारों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
रेस्क्यू टीमें न सिर्फ स्वयं सुरक्षित रास्ता पार कर रही हैं, बल्कि ग्रामीणों को भी जोखिम भरे क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में सहयोग कर रही हैं। SDRF की प्राथमिकता प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुँचाना और किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव करना है।