उत्तराखंडविविध न्यूज़

एम.बी. पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी में 24 यूके गर्ल्स बटालियन का भव्य समारोह संपन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

हल्द्वानी, 8 अप्रैल 2025 । एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी, नैनीताल में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर एन.एस. बनकोटी ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन, आदर्श नागरिकता और नेतृत्व कौशल के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिससे उपस्थित कैडेट्स में उत्साह का संचार हुआ।

राष्ट्रीय कैंप में छात्राओं की प्रभावी भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. ज्योति टम्टा ने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में भागीदारी की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने गर्ल्स बटालियन की उपलब्धियों को उजागर करते हुए बताया कि छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

कैडेट्स का सम्मान और पुरस्कार वितरण
समारोह में राष्ट्रीय कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी द्वारा विशेष उपहार और सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी.आर. पंत, डॉ. सुरेश टम्टा, डॉ. गोविंद बोरा, डॉ. दीपा वर्मा, डॉ. विनय चंद्र, डॉ. कामिका चौधरी और डॉ. एस.एस. धपोला भी उपस्थित रहे।

छात्राओं की भागीदारी और उत्साह
कार्यक्रम में कैडेट मृणाल बोरा, अंजलि, दीपिका, रिया बिष्ट, मानसी जोशी, पूजा कोरंगा, हिमानी, भावना दानू, रितिका, दीपाली, दीपशिखा, प्रियंका, गीतांजलि, पूनम सहित कई छात्राओं ने भाग लिया।

इस आयोजन ने छात्राओं के आत्मविश्वास को और मजबूत किया तथा उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और सामाजिक गतिविधियों में और अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!