अपर जिलाधिकारी टिहरी अवधेश कुमार सिंह ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

अपर जिलाधिकारी टिहरी अवधेश कुमार सिंह ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
Please click to share News

मुख्यमंत्री आदेशानुसार, जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता

टिहरी गढ़वाल । अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा सोमवार, 01 सितंबर 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसुनवाई की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 18 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, वन विभाग आदि शामिल हैं।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

दर्ज शिकायतों में तहसील प्रतापनगर के ग्राम ग्वाड पो० ओखला पटटी रैका निवासी पुरुषोत्तम द्वारा अपनी  नातनी कु० सरस्वती पुत्री त्रिलोकीनाथ का परिवार रजिस्ट्र में नाम दर्ज कराने की मांग पर डीपीआरओ का नियमानुसार कार्यवाही कर सम्बन्धित को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। तहसील जाखणीधार के ग्राम गेंवली
निवासी विरेन्द्र सेमवाल द्वारा गत वर्ष की आपदा में क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा अभी तक न मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी टिहरी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बौराडी सेक्टर- 9 C मकान नं०- 9C E-1 निवासी राजेश्वरी डंगवाल द्वारा उपर की मंजिल से पानी टपकने से करंट का खतरा बने होने की शिकायत पर पुनर्वास विभाग को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, विकासखण्ड जौनपुर के सत्यों सेमवाल गांव की सुशीला देवी द्वारा अत्यधिक बरसात के कारण आवासीय भवन में जलभराव होने से उनके रहने की तथा आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग पर तहसीलदार धनोल्टी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसके अलावा जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता कैलाश चन्द्र जोशी ने पुनर्वास कार्यालय नई टिहरी द्वारा नियम के विरुद्ध लॉटरी के माध्यम से आंवटित कृषि एवं आवासीय भूखण्डों के सम्बन्ध मे कार्यवाही करने, नरेश पंवार अध्यक्ष-भाजपा नैनबाग मण्डल द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज गरखेत में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत  मेले को राजकीय मेला के घोषित किये जाने की मांग की गयी।

इस मौके पर एसडीएम टिहरी संदीप, अधिशासी अभियंता जन निगम, जन संस्थान, सिंचाई, पुनर्वास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories