अपर सचिव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया देवप्रयाग सीएचसी का निरीक्षण, स्वास्थ्य शिविरों की ली समीक्षा

अपर सचिव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया देवप्रयाग सीएचसी का निरीक्षण, स्वास्थ्य शिविरों की ली समीक्षा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 29 सितंबर 2025 । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक श्रीमती आराधना पटनायक, आई.ए.एस., ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) देवप्रयाग का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को शिविरों से जोड़ा जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ व्यापक स्तर पर पहुँच सके।

इस अवसर पर एनएचएम उत्तराखंड की निदेशक डॉ. रश्मि पंत, विकासखंड देवप्रयाग की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंजना तथा चिकित्सालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सुपरवाइजरी और निर्देशात्मक भ्रमण के जरिए मिशन निदेशक ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories