बीएसएनएल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन का धरना नवें दिन भी जारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन

टिहरी गढ़वाल। बीएसएनएल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन का धरना बीएसएनएल कार्यालय मुख्यालय में लगातार नौवें दिन भी जारी रहा।
धरने को समर्थन देते हुए भारत सरकार दूरसंचार सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने डीजीएम और एजीएम से दूरभाष पर वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में बीएसएनएल का साथ देने वाले इन श्रमिकों के साथ अब अन्याय नहीं होना चाहिए।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा आधा दर्जन श्रमिकों को अचानक बाहर किए जाने के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।
मुख्य मांगें
- हटाए गए श्रमिकों की बहाली।
- पांच माह तक बिना वेतन काम करने वाले चार श्रमिकों को बकाया भुगतान।
धरने में नित्यानंद बहुगुणा, सरोप नेगी, शांति प्रसाद, पंच लाल, जयदेव रावत, मोहन लाल, महेश, महावीर रावत, सोनू साह और जितेंद्र थपलियाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।



