नागणी के पास बस हादसा, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
टिहरी गढ़वाल । चम्बा-खाड़ी मार्ग पर नगणी के समीप एक यात्री बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से 13 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही SDRF टीम, पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खाड़ी और नरेंद्रनगर अस्पताल भेजा गया है। मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस चम्बा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 18-20 यात्री सवार थे।