पहाड़ी राज्यों के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार: कुलदीप राठौर

नई दिल्ली / शिमला / देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस साल इन राज्यों में आई भारी आपदाओं में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र की ओर से राहत राशि केवल “ऊंट के मुँह में जीरा” साबित हुई।
राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस में चल रहे संगठन सृजन अभियान से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा और इसका लाभ 2027 विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक को स्वीकारने की बजाय इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की, जिससे छात्रों को गुमराह किया गया। राठौर ने कहा कि राज्य सरकार और आयोग का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है और नकल विरोधी कानून की पोल भी खुल गई है।
कुलदीप राठौर ने यह भी बताया कि संगठन सृजन अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, उनके सुझाव हाईकमान को भेजे जाएंगे, और जल्द ही जिला व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।