अपराधउत्तराखंडविविध न्यूज़
अवैध स्मैक तस्कर को चंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चंबा पुलिस ने एक वांछित स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना चंबा में दर्ज एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त सोहिल नाथ पुत्र सागर नाथ, निवासी सर्वहारा नगर, वीरभद्र, ऋषिकेश (उम्र 20 वर्ष) को पुलिस टीम ने आईडीपीएल तिराहा, ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एसआई नवीन नौटियाल, कॉन्स्टेबल रोहित और कॉन्स्टेबल सतीश शामिल रहे।



