राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 24 सितम्बर 2025 । राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नेखरी में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मौर्य ने किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. जी.पी. थपलियाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयोजक श्री भट्ट ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया कि वे न केवल महाविद्यालय बल्कि अपने घर और आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखेंगे। साथ ही, गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और मिलकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज बनाने का आह्वान किया।