टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में “स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “स्वच्छोत्सव” थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 25 सितम्बर को टिहरी कॉम्प्लेक्स में “वन डे क्लीनिनेस ड्राइव – एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अभियान के दौरान भागीरथीपुरम बाजार, सार्वजनिक परिवहन केंद्र, शहीद स्मारक, बस स्टॉप एवं कार्यालय परिसर में सफाई की गई। उद्देश्य केवल स्वच्छ वातावरण बनाना ही नहीं, बल्कि स्वच्छता को प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनाना है ताकि यह पहल स्थायी रूप से आगे बढ़े।
कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री मनोज ग्रोवर, उप महाप्रबंधक श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल, श्री डी.सी. भट्ट, श्री डी.पी. गैरोला, श्री सुशील उनियाल, श्री सी.एम. भट्ट, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक श्री दीपक उनियाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।