चारधाम यात्रा हेतु मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आज मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्र में चारधाम यात्रा एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खारास्रोत में पार्किंग विस्तारीकरण, तपोवन तिराह पर रोड़ के ऊपर व नीचे पार्किंग निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय, एचडीएफसी बैंक व पुलिस स्टेशन के सामने चिन्हित स्थलों का अवलोकन किया गया।

यूआईआईडीबी कंसल्टेंसी टीम लीडर निशीथ श्रीवास्तव ने खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण का सर्वे प्लान प्रस्तुत किया। इस दौरान बस व कार पार्किंग क्षमता, वाहनों की एंट्री-एग्जिट, शौचालय, बफर स्पेस, बाढ़ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, सहायक अभियंता डीडीए पंकज पाठक, तहसीलदार ए.पी. उनियाल तथा यूआईआईडीबी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।