महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के तीसरे दिन गजा रॉयल इलेवन की चमियाला क्लब पर शानदार जीत

टिहरी गढ़वाल 16 सितम्बर 2025। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के तत्वावधान में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मुकाबला गजा रॉयल इलेवन और नर्सिंगदेव क्लब चमियाला के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर गजा रॉयल इलेवन ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नर्सिंगदेव क्लब चमियाला ने निर्धारित 10 ओवरों में 117 रन बनाए और गजा टीम को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजा रॉयल इलेवन ने मात्र 8.4 ओवरों में 117 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पंकज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 रन बनाए और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज टिहरी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री गंगा भगत सिंह नेगी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर टूर्नामेंट समिति के सदस्य मुकेश (मेडी), अजीम, मोहित मेहरा, रोहित मेहरा, मानेंद्र (मानी), किशन, अरशद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।