टिहरी गढ़वाल में गढ़वाली फिल्म “जोना” की टीम का भव्य सम्मान
 
						टिहरी गढ़वाल, 13 सितंबर 2025। टिहरी के बौराड़ी स्थित एक होटल में गढ़वाली फीचर फिल्म “जोना” की टीम का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म की प्रोड्यूसर किरण पाल और उनके पति राजेंद्र पाल, फिल्म के डायरेक्टर सुशील कुमार “निशेनाथ” और उनकी पत्नी निशिका को फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रोड्यूसर किरण पाल ने कहा कि गढ़वाली सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज का आईना है। उन्होंने कहा कि जोना के माध्यम से अपनी जड़ों और विरासत को सहेजने का संदेश दिया गया है। डायरेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति और समाज से जुड़ी सच्ची कहानियों को दर्शाने का प्रयास है।
फिल्म के हीरो अर्जुन चंद्रा ने दर्शकों से अपील की कि वे जोना जरूर देखें और गढ़वाली सिनेमा को बढ़ावा दें। उन्होंने फिल्म की कहानी को प्रेम, परिवार और पहाड़ी जीवन की कठिनाइयों से जुड़ा बताया।
समारोह में मुख्य कलाकार अर्जुन चंद्रा, अनुष्का पंवार, शिवानी कुकरेती समेत मंजू बहुगुणा, सुमन गौर, राकेश भट्ट, चंद्रवीर नेगी, हीरा नेगी, राजेंद्र ढौंडियाल, महिपाल नेगी, जशोदा नेगी, परमजीत राणा, मनोज पहाड़ी, सिद्धार्थ कौशिक, राकेश बहुगुणा, वैशाली जौहरी, गीता सिंह, दीपक रावत, कुलदीप शाह, रेणु बाला, अतुल्य रावत, अर्पित नौटियाल और बाल कलाकार आलीना हुसैन, इल्मा हुसैन, ऐनी नेगी, त्रिहरि नेगी और सृष्टि रावत को भी सम्मानित किया गया। मीडियाकर्मियों को भी प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह में राकेश भट्ट, महिपाल सिंह नेगी और डॉ. विकास फोन्दनी ने कहा कि जोना पलायन, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और सामाजिक सरोकारों जैसे विषयों को उठाने वाली प्रेरक कृति है। उन्होंने गढ़वाली सिनेमा को वैश्विक मंच तक पहुँचाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजकिशोर ने अपने गढ़वाली अंदाज में किया। समारोह में मुरारी लाल खंडवाल, किशन सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, घनश्याम पंवार, किशोर मंद्रवाल, रोशन सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, युवा और सिनेप्रेमी उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			