आपदा प्रभावित गेंवाली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण

टिहरी गढ़वाल, 01 सितंबर 2025। भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम गेंवाली में हालिया आपदा के बाद जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि टीम ने 100 से अधिक ग्रामीणों की जांच की, आवश्यक दवाएँ वितरित कीं, नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया और गर्भवती महिलाओं की जांच की। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल और मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी परामर्श भी दिया गया।
टीम में डॉ. श्रीयांस पैनुली, डॉ. अनुभव कुड़ियाल सहित फार्मेसी, नर्सिंग और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल रहे। ग्रामीणों ने समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।