नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस : जिला जज की अध्यक्षता में आयोजन

नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस : जिला जज की अध्यक्षता में आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 सितंबर 2025। हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में डेमोक्रेसी सभागार (3के कैफे के समीप), नई टिहरी में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिरोही ने की।

इस अवसर पर श्री सिरोही ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, साहित्य और न्यायिक व्यवस्था की आत्मा है। उन्होंने जनमानस को हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रख्यात कवि श्री सोमबारी लाल सकलानी ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। केंद्रीय विद्यालय, नई टिहरी की छात्रा कुमारी समीक्षा मिंया तथा कक्षा 6 की छात्रा कुमारी अक्षिता बडोनी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाफ सदस्य श्रीमती संध्या राणा एवं कुमारी सोनाली नेगी ने कविता और वक्तव्य प्रस्तुत किए।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आनंद सिंह बेलवाल, डिप्टी डिफेंस काउंसलर श्रीमती बिना सजवाण, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती अमिता रावत एवं श्री बालकृष्ण भट्ट, अधिकारमित्र गुड्डी रावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप नारायण तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथलेश पांडेय ने भी हिंदी की उपयोगिता और महत्व पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, चीफ डिफेंस काउंसिल रत्नमणि थपलियाल, अधिवक्ता विकास चंद्र भूषण, अमित उपाध्याय, लक्ष्मी बडोनी सहित जिला जज परिसर के कर्मचारी, अधिकारमित्र और बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories