न्यू टिहरी प्रेस क्लब के रजत जयंती द्वार का लोकार्पण
 
						टीएचडीसी हर संभव करेगी टिहरी के विकास में सहयोग : आर.के. विश्नोई
टिहरी गढ़वाल, 5 सितम्बर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निर्मित न्यू टिहरी प्रेस क्लब रजत जयंती द्वार का शुक्रवार को वर्चुअल और भौतिक रूप से लोकार्पण किया गया। वर्चुअल लोकार्पण टीएचडीसी के सीएमडी श्री आर.के. विश्नोई ने किया, जबकि जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती नितिका खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत एवं टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक श्री एल.पी. जोशी ने स्थल पर द्वार का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीएमडी विश्नोई ने कहा कि टिहरी के विकास के लिए टीएचडीसी निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी जिले की आवश्यकताओं के अनुसार हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने प्रेस क्लब की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को सही दिशा देने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीएचडीसी से टिहरी बांध और टिहरी की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला एक म्यूजियम स्थापित करने का अनुरोध भी किया।
अधिशासी निदेशक श्री एल.पी. जोशी ने कहा कि नई टिहरी शहर को बसाने का श्रेय टीएचडीसी को है और इसकी सुंदरता एवं आधारभूत सुविधाओं को संवारा भी जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर की आंतरिक सड़कों का निर्माण टीएचडीसी द्वारा कराया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने सरकार और संगठन की ओर से प्रेस क्लब व पत्रकारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि नई टिहरी के विकास में सीएसआर और अन्य मदों के माध्यम से टीएचडीसी का सहयोग आवश्यक है।।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी श्रीमती द्रवनिता शर्मा ने कहा कि वह जिले के पत्रकारों के हित में कार्य कर रही हैं। सूचना विभाग को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मीडिया के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने रजत जयंती द्वार के लोकार्पण पर प्रेस क्लब को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक, साहित्यकार और कवि सोमवारी लाल सकलानी ने कविता पाठ कर खूब वाह वाही लूटी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट एवं महामंत्री गोविंद पुंडीर ने क्लब की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट और देवेंद्र दुमोगा ने प्रेस क्लब के पास खाली भूमि को क्लब को आवंटित कर वहां गेस्ट हाउस बनाने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में सीजीएम कोटेश्वर बांध एम.के. सिंह, जीएम विजय सहगल, एजीएम संजय महर, विपिन सकलानी, सुशील उनियाल, मोहन सिंह श्रीस्वाल , गणेश भट्ट, उमराव पंवार, मनवीर नेगी, दीपक उनियाल, वीरेंद्र चौहान, सचिन राठौर, विजय प्रकाश भट्ट सहित सभासद नवीन सेमवाल, मानवेन्द्र रावत, मधु भट्ट, सीमा नेगी, ऋतु भूषण तथा कई गणमान्य लोग, साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			