महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी टूर्नामेंट : पांचवें दिन के रोमांचक मुकाबले

टिहरी गढ़वाल 18 सितम्बर 2025। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दर्शकों ने रोमांच से भरे दो मुकाबले देखे।
👉 पहला मुकाबला : गब्बर-11 बनाम नकोट-11
पहले मैच में गब्बर-11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में नकोट-11 की टीम 81 रनों पर सिमट गई। गब्बर-11 ने यह मुकाबला शानदार अंदाज़ में जीत लिया।
⚡ मैन ऑफ द मैच – हिमांशु
👉 दूसरा मुकाबला : सीधा मौत-11 बनाम नकोट-11
दिन के दूसरे मैच में सीधा मौत-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर में 131 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नकोट-11 ने आक्रामक खेल दिखाया और 8 ओवर में ही 135 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
⚡ मैन ऑफ द मैच – अतुल नेगी
पांचवें दिन के दोनों मुकाबलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ा दिया।



