विश्व पर्यटन दिवस पर न्यूगो ने शुरू की देहरादून हरिद्वार-ऋषिकेश इलेक्ट्रिक बस सेवा

देहरादून, 28 सितंबर 2025 । भारत की अग्रणी प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा न्यूगो ने विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए नई बस सेवा की शुरुआत की है।
न्यूगो की पूरी तरह इलेक्ट्रिक, शून्य-प्रदूषण उत्सर्जन करने वाली बसें यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और पर्यावरण-हितैषी यात्रा का अनुभव कराएंगी। इनमें झुकने वाली सीटें, पर्याप्त जगह, चार्जिंग पॉइंट्स, सीसीटीवी निगरानी और लाइव ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
इस सेवा से यात्री हरिद्वार में हर की पौड़ी की गंगा आरती और मंदिरों का आध्यात्मिक अनुभव ले सकेंगे, वहीं ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ज़िपलाइनिंग, कैंपिंग और ट्रेकिंग जैसे रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठा पाएंगे।
देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। टिकट बुकिंग के लिए यात्री nuego.in या NueGo मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।