पोषण अभियान समीक्षा बैठक संपन्न

102 कुपोषित बच्चों की हुई जांच, 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में
टिहरी गढ़वाल । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में 30 अगस्त को विकास भवन में पोषण अभियान संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन बाल विकास परियोजनाओं में बच्चों एवं महिलाओं के आधार कार्ड शेष हैं या उनमें संशोधन की आवश्यकता है, वहां शीघ्र आधार कैंप लगाए जाएं। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में सभी प्रविष्टियां शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित दर्ज की जाएं। उन्होंने परियोजनाओं में कार्यरत सुपरवाइजरों को ऐप संचालन हेतु डिजिटल प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में चिन्हित 102 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की आरबीएसके टीम द्वारा जांच की गई। इनमें से 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, जबकि शेष बच्चों को विस्तृत जांच के लिए सीएचसी, पीएचसी, डीएच एवं पीएच में भेजा गया है।
बैठक में बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला समन्वयक आशीष नेगी उपस्थित रहे।