पोषण अभियान समीक्षा बैठक संपन्न

पोषण अभियान समीक्षा बैठक संपन्न
Please click to share News

102 कुपोषित बच्चों की हुई जांच, 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में

टिहरी गढ़वाल । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में 30 अगस्त को विकास भवन में पोषण अभियान संबंधी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन बाल विकास परियोजनाओं में बच्चों एवं महिलाओं के आधार कार्ड शेष हैं या उनमें संशोधन की आवश्यकता है, वहां शीघ्र आधार कैंप लगाए जाएं। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में सभी प्रविष्टियां शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित दर्ज की जाएं। उन्होंने परियोजनाओं में कार्यरत सुपरवाइजरों को ऐप संचालन हेतु डिजिटल प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में चिन्हित 102 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की आरबीएसके टीम द्वारा जांच की गई। इनमें से 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, जबकि शेष बच्चों को विस्तृत जांच के लिए सीएचसी, पीएचसी, डीएच एवं पीएच में भेजा गया है।

बैठक में बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला समन्वयक आशीष नेगी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories